Kerala Election 2021: PM Narendra Modi ने Congress और Left पर यूं कसा तंज | वनइंडिया हिंदी

2021-03-30 141

Four states and one union territory in the country are at the peak of the campaigning for the assembly elections. For this, Prime Minister Narendra Modi is scheduled to address election rallies in Kerala, Tamil Nadu and Puducherry on Tuesday. During this campaign, he addressed the first rally in Palakkad, Kerala. During this, Metro man E. Sreedharan was also present on the stage with PM Modi. In the rally here, PM Narendra Modi said that match fixing has taken place in the Congress and the Left, attacks each other to show in the elections.

देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार का दौर चरम पर है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इस अभियान के दौरान उन्होंने केरल के पलक्कड़ में पहली रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी मौजूद रहे. यहां रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग हो गई है, चुनाव में दिखाने के लिए एक दूसरे पर हमले करते हैं

#KeralaElection2021 #PMModi #oneindiahindi

Videos similaires